संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जैसा कि विदित है, जमीन विवाद चलते बुधवार को शुबह में मंडरा के सुनील पासवान को दीन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, जबकि हत्या से पहले सुनील पासवान के द्बारा थाना प्रभारी कांडी से हत्या की आशंका जताई थी लेकिन थाना प्रभारी ने कोई संज्ञान नही लिया बल्कि शंका है कि वे आरोपी के साथ मीलकर हत्या करवाने में सहयोग किया. इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
इन्हीं सब बात को लेकर आज वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढवा जिला कमिटी के संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष गढवा शांति देवी, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढवा जिला कमिटी के अध्यक्ष चंदन पासवान, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी के अध्यक्ष संदीप पासवान, उपाध्यक्ष ललन पासवान एवं बिनय पासवान ने औपचारिक मुलाकात कर थाना प्रभारी पर कारवाई करने एवं फरार मुख्य आरोपी तथा इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की. साथ जिस जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई उसका जांच कराकर सुनील पासवान के परिजनों को कब्जा दिलाया जाए. एवं जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा प्रदान किया जाए.