न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क:- पलामू जिला के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित जमुआ टोला इमलियाटांड़ गांव में सड़क नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों ने आज अनोखे तरीके से विरोध जताया. वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने जब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोई सुनवाई नहीं होती देखी, तो उन्होंने कच्ची सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ और पानी से भर जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और रोज़मर्रा की ज़िंदगी बेहाल हो जाती है.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे और भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देते. मौके पर अजय कुमार बसपा जिला अध्यक्ष, अनुज कुमार बसपा जिला प्रभारी, अर्जुन कुमार समाजसेवी, अरुण कुमार, बिरजू राम एवं दर्जनों ग्रामीणों ने रोड पर धान रोप कर विरोध जताया.