संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: मेदनीनगर परिषदन भवन में आयोजित आजसू पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पलामू जिला प्रभारी सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह व लातेहार जिला प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी बिजय मेहता व गढवा जिला प्रभारी बिकेश शुक्ला व बबलू गुप्ता मौजूद थे. पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष व पलामू प्रमंडल के प्रभारी हसन अंसारी के दिशा निर्देशों मे बैठक का बेहतर संचालन हुआ. पलामू जिला के सभी केन्द्रीय सदस्य व अधिकारी व अनुसांगीक इकाई छात्र युवा मोर्चा महिला मोर्चा व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे. राज्य के बेहतर दिशा देने के लिए सभी कार्यकर्ता ने पार्टी के केन्द्रीय कमिटी व केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के साथ कदम से कदम मिलाकर झारखण्ड राज्य के नवनिर्माण के लिए जोरदार संघर्ष का आह्वान किया. तमाम कार्यकर्ता उत्साहित थे व नये नेतृत्व के साथ कार्य करने के लिए उमंग से लवरेज थे.
बैठक में पलामू के हर गांव में आजसू पार्टी का परचम लहराने के लिए संकल्पित थे. पार्टी के सभी प्रखंड प्रभारी की सुची प्रमंडलीय प्रभारी को भेज दी गई है. कुछ संशोधन के साथ रांची से प्रभारियों की सुची जारी कर दी जाएंगी. सभी अनुसांगीक ईकाइ को जल्द ही बैठक कर कार्यक्रम दी जाएगी. नव नियुक्त केन्द्रीय सचिव चन्द्रशेखर सिह छोटु व जिला कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी शुक्ला व संतन मेहता को स्वागत किया गया.
सभी केन्द्रीय व जिला के पदाधिकारीगण को एक प्रखंड को पकड़ कर सांगठनिक ढाँचा को सुदृढ़ करते हुए पंचायत कमिटी के निर्माण पर सहमती बनी. दो माह के अन्दर बेहतर कमिटी का निर्माण कर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सम्मेलन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी प्रधान महासचिव एन के तिवारी, लौकेश सिह, मंजीत मेहता, जितेन्द्र बिश्वकर्मा, अशोक शर्मा, संजु सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमिला मेहता, छात्र युवा नेता अभिशेख राज, बुद्धिजीवी मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद समेत सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे. सोनु सहगल पासवान को मेदनीनगर के संयोजक नियुक्त किया गया. साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो0 ताहिर हुसेनाबाद को नियुक्ति किया गया.