संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क:- पलामू पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर सतबरवा की तरफ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इस सूचना की पुष्टि और त्वरित कार्रवाई के लिए, सदर थाना, डालटनगंज से एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और उसे मौके पर रवाना किया गया.
टीम ने टोल प्लाजा, चुकरु के पास कड़ी निगरानी शुरू की. कुछ देर बाद, एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति डालटनगंज की ओर से आते हुए दिखे. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता से उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.
शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. वे उसके निर्देश पर चियांकी से पोलपोल (सतबरवा) में स्थित एक हाइवे निर्माण स्थल पर गोलीबारी करने जा रहे थे.
इस घटना के संबंध में, सदर थाना में कांड संख्या 77/2025 (दिनांक 02.08.2025) के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 303(2)/336(3)/111(3)/3(5) और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करके 03.08.2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
* राकेश कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता – घनंजय बड़ाईक, निवासी लोहरसी, थाना पिपराटांड़, पलामू.
* रजनीकांत मेहता, उम्र 22 वर्ष, पिता – सुनील मेहता, निवासी लोहड़ी, थाना पड़वा, पलामू.
बरामद की गई सामग्री:
* एक देशी कट्टा
* तीन जिंदा कारतूस
* दो मोबाइल फोन
* एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट – JH03T-4239)
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी:
* पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी सदर – संतोष कुमार गुप्ता
* पु०अ०नि० – रंजित कुमार
* पु०अ०नि० – मनोज मुण्डा
* आरक्षी – 1803 अनुराग सिंह
* आरक्षी – 879 वेद प्रकाश
* आरक्षी – 30 रोहित कुमार
* गृह चालक – 11659 अविनाश कुमार