देश-विदेशPosted at: जून 02, 2024 अब गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रेंड के मैसेज नहीं होंगे मिस, वाट्सएप्प लेकर आ रहा है नया फीचर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सबके वाट्सएप्प पर दिन भर में कुछ मैसेज ऐसे आतो हैं जो बेहद जरुरी होते हैं. ऐसे में से गर्लफ्रेंड व पत्नी को मैसेज को भी रखा जा सकता है. इन्ही सारे बेहद जरूरी मैसेज के लिए वाट्सएप्प एक नया फीचर लेकर आ रही है. इसके माध्यम से यूजर्स अपने प्रोफेशनल व पर्सनल मैसेज को अलग कर उसका रिप्लाय दे पाएंगे. मैसेज आने पर आपको पहले अलर्ट मिल जाएगा,इससे यूजर का एक्सपीरिएंस बेहद शानदार होने वाला है. नए फीचर में आपको फेबरेट चैट एड करने का ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल ये फीचर डेवलपिंग फेज पर है. इस फीचर में सबसे ज्यादा चैट की जाने वाली कॉन्टैक्ट लिस्ट को एड किया जा सकता है. यह आपकी पसंदीदा चैट अन्य चैट से अलग करेगा. मौजूदा समय में तीन चैट को पिन करने की सुविधा दी जाती है, इसकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है. इनमें कम्युनिटी टैब को भी नया लुक दिया जाएगा. साथ ही वाट्सएप्प स्टेटस अपडेट में वाइस मैसेज लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा. इसको आधे मीनट से लेकर एक मिनट तक किया जा सकता है.