देश-विदेशPosted at: जून 02, 2024 मानसिक रुप से बीमार शख्स को पहले रस्सी से बांधा फिर उनकी पीट-पीट कर ले ली जान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मानसिक रूप से बीमार एक लड़के की पीट पीट कर कुछ लोगों ने उनकी हत्याकर दी है, मृतक शख्स के उपर कई लोगों ने मिलकर हत्या की है. सबसे पहले उसके शरीर पर मिर्च डाला फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. मृतक के परिजन के शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कई लोगों पर हत्या का आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि मृतक विलास नागोराव 40 वर्षीय मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति था. बताया जा रहा है कि विलास ने शराब पी थी और कुछ लोगों को बोतल तोड़कर उससे हमला किया था. उसके बाद से लोगों ने उसे पकड़ कर बांध दिया. अधिकारी ने बताया कि उसके बाद उसे 50 से 60 लोगों ने विलास को जमकर पीटा, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सरकारी अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी.