न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रंग-बिरंगे झूले, चाट-पकौड़ी की खुशबू और फ़ास्ट फूड का जायका.. शेखपुरा गांव का फूलडोल मेला हर साल की तरह इस बार भी उत्साह और रौनक से भरा था. लेकिन चटपटी चाट का यह स्वाद अचानक जहर साबित हुआ और देखते ही देखते मेले की खुशियां मातम में बदल गई. करीब सौ से ज्यादा ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में लगे फूलडोल मेले में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गए. कई लोगों को उल्टी-दस्त और तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे बड़े अस्पताल रेफर किया गया.
गांव में मचा हड़कंप
गांव और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे थे. मेले के दौरान किसी ने चाट-पकौड़ी खाई तो किसी ने फास्ट फूड का मजा लिया. लेकिन कुछ ही देर बाद दर्जनों लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते बीमार लोगों की संख्या बढ़ गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्वास्थ्य विभाग की देरी पर ग्रामीणों का आरोप
गांववालों का कहना है कि मामले की जानकारी समय पर अधिकारियों को दी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम देर से पहुंची. सोमवार को एसडीएम बिलारी ने गांव का दौरा किया और बताया कि फूड सेफ्टी विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही हैं. बीमार लोगों की पहचान कर घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं.
फूड सेफ्टी टीम ने लिए सैंपल
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी ठेलों और खाने के सामान की सैंपलिंग की जा रही हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीमार लोगों का इलाज जिला अस्पताल और गांव में ही चल रहा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने मेले की सारी खुशी कड़वाहट में बदल दी.