झारखंडPosted at: मई 08, 2025 Ranchi: त्रिपाठी कॉलोनी में मकान खाली करने के विवाद में मारपीट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के त्रिपाठी कॉलोनी में घर खाली कराने को लेकर हंगामा हुआ. हंगामा की वजह से बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. वहां ग्रामीण एसपी हटिया डीएसपी डोरंडा थाना प्रभारी सहित कई थानों के प्रभारी और qrt टीम मौके पर मौजूद हैं.
बता दें कि घर खाली कराने को लेकर विवाद में मारपीट हुई हैं. घर में रह रही युवती का आरोप है कि हथियार लेकर घर खाली करने लोग आए थे. घटना रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र का हैं. मुस्लिम पक्ष का दवा यह मकान उनका हैं. फिलहाल मकान के आधे हिस्से में हिंदू पक्ष रह रहा हैं. दूसरे हिस्से में मुस्लिम पक्ष का कब्ज़ा हैं.