झारखंडPosted at: मई 08, 2025 4,018 किलो डोडा की तस्करी मामले में हरियाणा निवासी राकेश विश्नोई पर आरोप हुआ गठित, 13 मई को होगी अगली सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 4,018 किलो डोडा की तस्करी मामले में हरियाणा निवासी राकेश विश्नोई पर आरोप गठित हो गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 13 मई को होगी. अपर न्यायायुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. बता दें कि यह मामला 13 जुलाई 2024 का है. रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा की तस्करी कर रांची लाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर नामकुम थाना की पुलिस ने रांची- टाटा रोड पर जांच शुरू किया. टाटा की ओर से आ रही कंटेनर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं कंटेनर की तलाशी ली गई तो 198 बोरा डोडा पाया गया. जिसकी दस्तावेज मांगने पर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने NDPS की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.