न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः केंद्र सरकार ने 10 मई को रांची में आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को रद्द कर दिया गया है. बैठक के रद्द होने की सूचना केंद्र सरकार ने संबंधित राज्यों को भेज दी गई हैं. बैठक के रद्द होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब झारखंड नहीं आएंगे. बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह बैठक रद्द की गई है, हालांकि इस कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 9 मई को रांची आने वाले थे और 10 मई की बैठक में भाग लेने वाले थे, जिसमें बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले थे.