न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः ईडी ने एक बार फिर झारखंड में दबिश डाली है. ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) की टीम ने आज, गुरूवार की सुबह रांची में कई लोकेशन पर एक साथ छापा मारा है. कांके रोड समेत राजधानी के कई इलाकों में छापेमारी जारी है. रांची के साथ ही जमशेदपुर और बंगाल में ईडी की छापेमारी चल रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के कांके रोड स्थित विवेक नरसरिया के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. बता दें कि विवेक के जमशेदपुर इलाके में पिछले दिनों GST की टीम की दबिश हुई थी जिसमें भारी अनियमितता की बात सामने आई थी जिसे लेकर ही ईडी अब इस मामले को लेकर ही ईडी अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि जीएसटी गड़बड़ी को लेकर ईडी ने रांची समेत जमशेदपुर और बंगाल में ईडी की दबिश डाली हैं. 9 लोकेशन पर ईडी की रेड चल रही हैं. मामले को लेकर कोलकाता में ECR दर्ज हुआ हैं.
जानकारी के मुताबिक, ईडी को इस घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य प्राप्त होने की संभावना है. हालांकि, एजेंसी ने अभी तक छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री या किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब झारखंड में ईडी ने इस प्रकार की कार्रवाई की है. इससे पूर्व आयुष्मान भारत योजना और भूमि घोटाले जैसे मामलों में भी जांच एजेंसी ने रांची, जमशेदपुर और अन्य शहरों में छापेमारी की थी.