न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए हवाई सफर अब पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो गया हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब सीधे 9 प्रमुख शहरों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं. शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने इन उड़ानों का उद्घाटन किया.
इस नई सुविधा के साथ अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भारी भीड़ से राहत मिलेगी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने का आसान विकल्प भी मिलेगा. नई उड़ानों के रूट्स में बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर शामिल हैं. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन से अपनी उड़ानों की शुरुआत की थी और अब इंडिगो दूसरी बड़ी एयरलाइन बन गई है जो यहां से उड़ानें संचालित कर रही हैं.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ हिंडन एयरपोर्ट या पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उड़ान नहीं है, बल्कि यह आम भारतीय की उम्मीदों और सपनों की उड़ान हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में एयरलाइंस, एयरपोर्ट्स और यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ हैं. हिंडन एयरपोर्ट का निर्माण UDAN योजना के तहत 2019 में शुरू हुआ था, जिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत आई थी. भारतीय एयरफोर्स के सहयोग से बना यह एयरपोर्ट आज तेजी से उड़ान भर रहा हैं. 2019 में जहां यहां से सालाना केवल 8,000 यात्री सफर करते थे, अब यह आंकड़ा 80,000 से पार हो चुका हैं.
एविएशन सेक्टर को और रफ्तार देने के लिए सरकार ने 2025-26 के बजट में विशेष प्रोत्साहन का ऐलान किया हैं. अगले 10 वर्षों में 120 नए डेस्टिनेशन जोड़ने और 4 करोड़ यात्रियों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया हैं. भारत को 2030 तक ग्लोबल एविएशन हब बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम माना जा रहा हैं.