न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के दो कोनों से एक ही रात भूकंप की खबरें आई, जिसने लोगों में दहशत फैला दी. एक ओर गुजरात के कच्छ जिले में धरती हिली, तो दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश में भी कंपन महसूस किया गया.
गुजरात के कच्छ में रविवार की रात 9 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर ईस्ट साउथईस्ट में स्थित था. अच्छी बात यह रही कि भूकंप से अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन लोगों में भय का माहौल बन गया. गौर करने वाली बात यह है कि कच्छ में बीते तीन दिनों में यह तीसरी बार धरती हिली है, जिससे लोग लगातार सहमे हुए हैं.
वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में भी सोमवार रात धरती डोली. यहां रात 10 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 रही. भूकंप का केंद्र सुबनसिरी जिले में था.