न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. अब रील्स देखने के लिए बार-बार स्क्रीन पर स्वाइप करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इंस्टाग्राम ने एक नया Auto Scroll फीचर टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया हयाई, जो यूजर्स को हैंड-फ्री एक्सपीरियंस देगा.
इस फीचर की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर सामने आई, जहां एक यूजर ने बताया कि इंस्टाग्राम ने Auto Scroll नाम से नया ऑप्शन जोड़ा हैं. हालांकि, अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
क्या है Auto Scroll फीचर?
Auto Scroll फीचर के जरिए जैसे ही एक Reel खत्म होगी, अगली Reel अपने आप प्ले हो जाएगी. इसके लिए यूजर को स्क्रीन पर टच या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी. सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ किया जा सकेगा, यानी अगर आप चाहें तो इसे मैनुअली कंट्रोल भी कर सकते हैं.
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो लंबे समय तक Reels देखते है और हर कुछ सेकंड में स्क्रीन को स्क्रॉल करने से परेशान हो जाते हैं. अब यूजर्स एक बेहतर और स्मूद एक्सपीरियंस का आनंद ले सकेंगे. फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और कुछ यूजर्स के डिवाइस पर ही एक्टिव है लेकिन Instagram और Meta को उम्मीद है कि इसकी मदद से यूजर एंगेजमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.