न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बाणगंगा के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिरने से भूस्खलन हो गया, जिससे चार श्रद्धालु घायल हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल मार्ग से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बढ़ रहे थे. अचानक भारी पत्थर गिरने लगे, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए. मलबे की चपेट में आकर चार यात्री घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भेजी गई. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्राइन बोर्ड के जवान भी राहत कार्य में जुट गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ देर के लिए मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
भीड़ के कारण बढ़ा खतरा
सावन माह और सोमवार का दिन होने के कारण यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी. ऐसे में अचानक हुआ यह भूस्खलन लोगों के बीच दहशत का कारण बन गया. मौसम विभाग ने पहले ही जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. लगातार बारिश के चलते पहाड़ों की मिट्टी ढीली हो गई, जिससे भूस्खलन की स्थिति बनी.
यात्रियों से की गई अपील
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें. श्राइन बोर्ड के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही यात्रा मार्ग को फिर से सामान्य किए जाने की कोशिश की जा रही हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन यात्रियों की हर संभव मदद के लिए मौके पर मौजूद हैं.