झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2025 अजरबैजान से लाया गया कुख्यात मयंक सिंह, 48 मामलों में 6 दिन की ATS रिमांड मंजूर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मयंक सिंह 6 दिनों के लिए एटीएस कि रिमांड पर हैं. रामगढ़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी की जाएगी. पूछताछ के लिये 10 दिनों की रिमांड मांगी गई हैं लेकिन कोर्ट ने 6 दिन दिए हैं. अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर एटीसीएस ने झारखंड लाया है. मयंक सिंह के खिलाफ कुल 48 मामले दर्ज हैं. रामगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रांची के एटीएस मुख्यालय लाया गया हैं. सुनील मीणा लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का खास है . सुनील मीणा को 23 अगस्त को अज़रबैजान से प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाया गया था. 4 राज्यों में सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.
यह भी पढ़े: सेना भर्ती की तैयारी: एक साथ मैदान में दौड़ेंगे पंडित, पादरी, मौलवी और ग्रंथी