प्रमोद कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर बरवाडीह प्रखंड को विकास की कई सौगातें मिलने वाली हैं. विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय से लंबित जनहित से जुड़ी सड़क योजनाओं की स्वीकृति और निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नवरात्रि माह में आधे दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा.
विधायक ने विस्तार से बताया कि –
- खुरा पंचायत के चमरडीहा–लंका मगरा मार्ग का निर्माण होगा.
- मंडल मार्ग स्थित बभंडी आरा मिल से बांध होते हुए देवरी नदी तक सड़क बनेगी.
- छेचा पंचायत में कोयल नदी तक दो सड़कें बनाई जाएंगी.
- मोरवाई पंचायत में मोरवाई बस्ती से जुड़ी दो सड़कें निर्मित होंगी.
- चुगरू पंचायत के हेहेगड़ा में दो सड़कें स्वीकृत की गई हैं.
- प्रखंड मुख्यालय के आदर्शनगर से बाजार तक की सड़क भी बनाई जाएगी.
- इसके अलावा विधायक ने कहा कि बरवाडीह मंडल मार्ग की निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इस वर्ष जनता को इस सड़क की भी सौगात दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. नवरात्रि के शुभ अवसर पर इन परियोजनाओं का शिलान्यास क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी.
यह भी पढ़ें: ईचागढ़ विधानसभा के विभिन्न गणेश पूजा पंडाल में शामिल हुईं विधायक सविता महतो