ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी: इस वर्ष लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दामोदर नदी उफान पर है. तेज बहाव के कारण चंदनकियारी के अमलाबाद व भोजुडीह समेत कई जगह नदी के तेज धार से खतरा बना हुआ है. डूबने और बह जाने से मौत की कई घटनाएं यहां इस दो महीनो में और पूर्व के वर्षों में हो चुकी है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमलाबाद ओपी पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर ओएनजीसी प्रबंधन की ओर से प्रदत्त सूचना पट्टिका को दामोदर नदी के धोबी घाट,सिलफोर घाट व शिवबाबूडीह घाट समेत अन्य संवेदनशील स्थल पर लगाकर स्थानीय लोगों को सचेत होने की चेतावनी दी गई है.