अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू की दो प्रतिभाशाली छात्राओं सपना कुमारी और काजल कुमारी का अंडर-15 स्टेट क्रिकेट टीम के मेडिकल के लिए चयन हुआ है. सपना और काजल वर्तमान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुंडू में अध्ययनरत हैं. सपना कुमारी बोड़कोलमा एदेलहातु बुंडू की रहने वाली हैं, जबकि काजल कुमारी पुराना बाजार टोली बुंडू की निवासी हैं. दोनों खिलाड़ी 30 अगस्त को मेडिकल टेस्ट के लिए जेएससीए स्टेडियम, रांची पहुंचेंगी.
चयन की जानकारी मिलते ही विद्यालय और क्लब में खुशी का माहौल है. सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू के निदेशक जितू कुमार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सपना और काजल जैसे ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां मेहनत कर न केवल बुंडू का, बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी.
साथ ही क्लब के कोच अहसान अंसारी, एसपी गौतम, चंचल भट्टाचार्य, सुब्रोतो घोष, अजात शत्रु, राजेश गुप्ता, जितेश सिंह, विनय राणा, विष्णु स्वांसी, चंद्रकांत महतो सहित कई लोगों ने भी दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.