झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 21, 2025 आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी संजय नाथ सहदेव को कोर्ट से झटका, डिसचार्ज पिटीशन खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी लाल संजय नाथ सहदेव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैं. अपर न्याययुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने डिसचार्ज पिटीशन की खारिज कर दी हैं. मृतक की बेटी रिया कुमारी ने 11 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रातु थाना में कांड संख्या 95/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार मृतक मणी शंकर प्रसाद जमीन का कारोबार करता था. जमीन के कारोबार को लेकर मणी शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी को तीन महीने से धमकी और अभद्र-अभद्र गालियां दी जा रही थी. जिससे दिनों पति-पत्नी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और आखिरकार 29 मई 2018 को दोनों पति पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. दोनो पति-पत्नी को रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के द्वारान मणि शंकर प्रसाद की मौत हो गई थी. मामले में आरोपी संजय नाथ सहदेव को 16 जुलाई को जमानत मिली थी.