न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से दिए उद्बोधन पर शिवराज सिंह के साथ दोनों मंत्रालयों के सभी कर्मचारी- अधिकारी संकल्पित हुए. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि जीवन में हरेक दिन, हर क्षण महत्वपूर्ण, अपनी जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में सभी दें अपना-अपना योगदान. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा काम राष्ट्र निर्माण का है, सभी इस भावना से काम करें कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक ईंट मेरी भी लगेगी. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, आईसीएआर और ग्रामीण विकास मंत्रालय की देश के विकास में अहम भूमिका हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज अन्न के भंडार भरे हुए हैं, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए हम दृढ़ निश्चय से और आगे बढ़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम सभी कृषि उत्पादों में पूरी मेहनत से किसानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर आत्मनिर्भर हों. उन्होंने कहा कि लखपति दीदियों की असाधारण उपलब्धियां हैं, ग्रामीणों सड़कें और आवास ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है. उन्होंने इसके बाद कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा- "सरकार फाइल में नहीं, जनता की लाइफ में दिखना चाहिए", हम इसी दिशा में संकल्पित होकर आगे बढ़ें. इसके बाद उन्होंने किशानों को लेकर कहा कि नकली खाद-बीज व कीटनाशक के नाम पर किसान लुटते रहे और हम देखते रहे, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा; बेइमानों को हम छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि "इफेक्टिव गवर्नमेंट" जरूरी, दिन-प्रतिदिन हम और बेहतर करें, गड़बड़ रोकें; किसानों को हर तरह से राहत मिलें, यहीं हमारा उद्देश्य होना चाहिए. उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के बोले गए बातों पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा- राष्ट्र हित और किसानों का हित सर्वोपरि; इस पर हमें गर्व, प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन.
प्रधानमंत्री जी के "स्वदेशी अपनाओ" के आह्वान पर शिवराज सिंह के साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास के कर्मचारियों- अधिकारियों ने दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. आखिर में शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, वे हम सब मिलकर पूरा करेंगे.