न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई में एक बार फिर मोनोरेल से जुड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मुंबई के वडाला में मोनोरेल ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच रेल पटरी से नीचे उतर गई. ये हादसा काफी भयावह थी. इस वजह से ट्रेन अलाइमेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक वडाला में ट्रायल ट्रेन के दौरान एक मोनोरेल पटरी से नीचे उतर गई. पटरी से उतरने के बाद ढ़ाचे से एक जोरदार टक्कर मारी, इस टक्कर के वजह से ट्रेन को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अलाइनमेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि यह घटना ट्रैक बदलने के दौरान हुआ. असल में वडाला के पास एक मोनोरेल का डिब्बा पटरी से उतर कर तिरछा हो गया था. गणिमत बस इतना था कि ट्रेन में कोई यात्री नहीं था.
बीएमसी आपदा प्रबंधन रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सुबह के करीब 9 बजे वडाला जीबीटी मोनोरेल स्टेशन के पास हुई.
मुंबई मोनोरेल युनियन के अध्यक्ष चंद्रकांत काकड़े ने कहा कि “आज की घटना के दौरान, ट्रायल रन चल रहा था और ट्रेन में केवल ट्रेन कैप्टन और मेधा कंपनी का एक कर्मचारी ही सवार था. भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तृत जांच होनी चाहिए.” उन्होने बताया कि इस हादसे में कैप्टेन गंभीर रुप से चोटिल हो गए. बता दें कि मोनोरेल दुर्घटना ये पहली नहीं है. इससे पहले भी मुंबई में मोनोरेल को लेकर इस तरह की दुर्घटनाएँ होती रही है. इससे पहले 19 अगस्त को मुंबई में पावर कट के कारण मोनोरेल बीच रस्ते में ठप पड़ गई थी. इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद मोनोरेल में फंसे सैंकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः- Maldives: नई पीढ़ी नहीं कर सकेंगी अब धुम्रपान का सेवन, नियम उल्लंघन करने पर देना होगा मोटा जुर्माना