झारखंड » लातेहारPosted at: मई 01, 2025 लातेहार में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़ी वाहनों को किया आग के हवाले
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार जिले के महुआदांड में लंबे अंतराल के नक्सलियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने कन्शट्रक्सन साइट पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने कर्मी को गोली मारी हैं, और वाहनों को आग के हवाले कर दिया हैं. नक्सलियों के हमले के बाद से आस-पास के इलाके में भय का माहौल है.