न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में बिजली महंगी हो गई है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) ने बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है, जो 1 मई 2025 आज से लागू हो जाएगी. इस बदलाव के तहत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. शहरी क्षेत्रों में, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दर 6.65 रुपये से बढ़कर 6.95 रुपये हो गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 6.30 रुपये से बढ़कर 6.60 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली दरों में 2 रुपये प्रति यूनिट तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा था.
बता दें कि, JSERC ने मार्च 2025 में चाईबासा, धनबाद, देवघर, डाल्टनगंज, और रांची में हुई जन सुनवाई के बाद JBVNL के प्रस्ताव में संशोधन करते हुए केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि को मंजूरी दी. फिक्स्ड चार्ज में प्रस्तावित वृद्धि को खारिज कर दिया गया, और यह क्रमशः 100 रुपये और 75 रुपये प्रति माह पर ही बना रहेगा.
200 यूनिट तक बिजली मुफ्त
झारखंड सरकार की योजना के अनुसार, 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले 41 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को इस वृद्धि का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मुफ्त बिजली मिलती है. वहीं, 200 से 400 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 2-3 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें कुछ राहत मिलती है. हालांकि, 400 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर इस वृद्धि का पूरा असर होगा, क्योंकि उन्हें कोई सब्सिडी नहीं दी जाती.
शहरी घरेलू उपभोक्ता
नई दर- 6.96 रू. प्रति यूनिट
पुरानी दर- 6.65 रू. प्रति यूनिट
फिक्स्ड चार्ज-100 रू. प्रति माह
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता
नई दर- 6.60 रू. प्रति यूनिट
पुरानी दर- 6.30 रू. प्रति यूनिट
फिक्स्ड चार्ज-75 रू. प्रति माह