झारखंड » लातेहारPosted at: मई 01, 2025 सड़क दुर्घटना मे मृत युवक के परिजन से जिला परिषद सदस्य नें की मुलाक़ात, विधायक की पहल पर दी आर्थिक सहायता
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत पोखरी खुर्द निवासी मंजीत राम की सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद बुधवार की देर रात प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर नें उनके घर पहुंच क़र ब्रह्मोस कार्यक्रम में शामिल हुई और श्रद्धांजलि अर्पित की. संतोषी शेखर नें विधायक रामचंद्र सिंह की सार्थक पहल और निर्देश पर मृतक मंजीत राम की पत्नी क़ो 20 हजार की आर्थिक सहायता दी और सरकार के माध्यम से हर सभव मदद दिलाने के साथ बच्चों के पढ़ाई क़ो लेकर भी मदद दिलाने का भरोसा दिया. संतोषी शेखर नें बताया की मंजीत राम का असमय देहांत पुरे परिवार के लिए दुःखद हैं और इस दुख के समय मे विधायक और हम सभी पुरे परिवार के साथ हैं.