प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराने हेतु बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.उक्त शिविर 2 मई, 3 मई और 5 मई 2025 को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएगे.समाजिक सुरक्षा कोषांग, लातेहार के निर्देश पर आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित कराना है कि सभी लाभार्थियों को योजना के तहत वित्तीय सहायता निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके.उधर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज बरवाडीह के निर्देशानुसार सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, सेविका एवं सहायिका को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के लाभार्थियों को सूचित करें और शिविर में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं.पंचायतवार शिविर मे लाभुकों की संख्या बरवाडीह: 57 बेतला: 22 छेछा: 76 छिपादोहर: 148 चुंगरू: 84 हरातु: 48 केड़: 46 केचकी: 18 खुरा: 53 कुचिला: 69 लात: 107 मंगरा: 69 मोरवाईकला: 80 पोखरीकला: 26 उकामांड़: 97.
इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सेविका व सहायिकाओं को आवश्यक दिशानिर्देश दें.
शिविर की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से भी प्रसारित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक यह सूचना पहुँच सके.