झारखंड » लातेहारPosted at: मई 01, 2025 लातेहार के महुआडांड़ में नक्सली तांडव! कन्स्ट्रक्शन साइट पर किया हमला, कर्मी को मारी गोली
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ में एक बार फिर नक्सली आतंक ने दस्तक दी हैं. लंबे समय बाद नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए इलाके में दहशत फैला दी हैं. इस घटना में नक्सलियों ने कन्स्ट्रक्शन साइट पर जमकर तांडव मचाया. इतना ही उनलोगों ने वहां काम कर रहे एक कर्मी को गोली मार दी. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया.