प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिला पुलिस की मोस्ट वटिड लिस्ट में 17 कुख्यात बदमाशों के नाम शामिल हैं. जिन पर हत्या, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप हैं. एसपी अंजनी अंजन ने आम जनता से इन अपराधियों की जानकारी साझा करने की अपील की हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
जिले के जिन अपराधियों के नाम इस सूची में हैं. उसमें हजारीबाग हजारीबाग जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के उमेश दास, महावीर रविदास, गुड्डू भुइयां, गणेश दास, हामिद आफताब, दानिश खान, विनोद सिंह, रणजीत सिंह, जितेंद्र महतो, संतोष सिंह, मुकेश सिंह, लुकमान अंसारी, तौफीक अंसारी, दीपक कुमार, सुरेश महतो, तीरथ महतो, उमेश दास के नाम शामिल हैं. हजारीबाग पुलिस विभाग के अनुसार, झारखंड में 55 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इनाम घोषित किया गया हैं.
इसमें हजारीबाग जिले के तीन हार्डकोर नक्सली शामिल हैं. इसमें एक करोड रुपए का इनामी अंजलि सहदेव सोरेन निकी प्रवेश द्वार निकी अमलेश पिता स्वर्गीय बाबूलाल सोरेन का नाम शामिल हैं. वह ग्राम अंधेरी थाना विष्णुगढ़ का रहने वाला हैं. वह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी से जुड़ा हैं. वही सहदेव मठ निकी सुभाष जी पिता स्व मोती महतो ग्राम कुठान थाना केरेडारी के खिलाफ 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया हहिं. वही केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचुंबा निवासी बिरसन गंझू, नीक रामखेलावन गंझू, नीक बीर लेखन गंझू, पिता सोमर गंझू, नीक गुरु के खिलाफ 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया हैं.