नीतीश भारती/न्यूज़11 भारत
मनिका/डेस्क: मनिका प्रखंड में भाजपाइयों ने चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह के आगमन पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. वही भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार ने बुके देखकर स्वागत किया. जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए मनिका के किसान सूर्यदेव सिंह के पुत्र विक्रम सिंह उर्फ श्रवण के निवास स्थान एजमाड ग्राम में पहुंच कर चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह ने विक्रम कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वही कालीचरण सिंह ने कहा कि पढ़ने वाले की कभी हर नहीं होती है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई से दूर नहीं भागना चाहिए.
पढ़ाई को मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है. सफलता आपको जरूर मिलेगा इसका उदाहरण विक्रम कुमार है और उनके पिता को मुंह मीठा करा कर धन्यवाद किया. उसके अलावा कुछ ग्रामीणों ने चतरा सांसद से मनिका से बेसना जाने वाला सड़क जो बारिश के कारण बह कर खंडहर हो गया है. इस समस्या से अवगत करते हुए लिखित आवेदन दिए. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा, संदीप उरांव, धर्मजीत राय, विशु राय, मंटू प्रसाद गुप्ता, दरोगी यादव, लव कुमार यादव, शंकर दुबे, बिट्टू कुमार , दिलीप कुमार समेत दर्जनों भाजपाईयों उपस्थित थे.