न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी हैं. इस को लेकर पूरा शहर तैयारियों में जुटा हुआ है. बुधवार को रेल मंत्रालय के तरफ से इस पर एक नई अपडेट आई है. रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन करने का आदेश जारी किया है.
सीएम ने जताई थी नाम बदलने की इच्छा
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद 'अयोध्या रेलवे स्टेशन' अब 'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस वक्त उन्होनें रेलवे स्टेशन का नाम 'अयोध्या रेलवे स्टेशन' से 'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन' करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद हीं ये निर्णय लिया गया कि स्टेशन का नाम बदला जाए. 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन होना है. जिसे प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.