न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण पर स्पेशल अभियान चलाया है. यह अभियान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से मुख्य चौक होते हुए पुराना पेट्रोल पंप तक चलाया गया. अभियान में नगर पालिका के सिटी मैनेजर डेविड गुड़िया के नेतृत्व में कनीय अभियंता, टैक्स कलेक्टर और थाना पुलिस बल मौजूद थे. अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों से फाइन भी वसूला गया.
इस दौरान सिटी मैनेजर डेविड गुड़िया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण से मुक्त करना और यातायात को सुचारु रूप से चलाना है. पिछले एक माह से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चतरा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा निरंतर प्रयास किए जाऐंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें और शहर की सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें. अभियान के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.