Friday, Aug 29 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
झारखंड


चतरा में नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान, खोमचा-ठेला व फुटकर सब्जी विक्रेताओं से वसूला गया फाइन

चतरा में नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान,  खोमचा-ठेला व फुटकर सब्जी विक्रेताओं से वसूला गया फाइन

न्यूज़11 भारत

चतरा/डेस्क: चतरा नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण पर स्पेशल अभियान चलाया है. यह अभियान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से मुख्य चौक होते हुए पुराना पेट्रोल पंप तक चलाया गया. अभियान में नगर पालिका के सिटी मैनेजर डेविड गुड़िया  के नेतृत्व में कनीय अभियंता, टैक्स कलेक्टर और थाना पुलिस बल मौजूद थे. अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों से फाइन भी वसूला गया. 
 
इस दौरान सिटी मैनेजर डेविड गुड़िया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण से मुक्त करना और यातायात को सुचारु रूप से चलाना है. पिछले एक माह से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चतरा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा निरंतर प्रयास किए जाऐंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें और शहर की सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें. अभियान के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. 
 
 

 

 

 

 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.