सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं बरकागांव विधायक रोशन लाल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से रासदा एवं साकुल गांव में नवनिर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर PVUNL के अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को भवन की विशेषताओं एवं इससे स्थानीय समुदाय को होने वाले लाभों की जानकारी दी. उन्होंने इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया.
उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत माननीय सांसद एवं विधायक महोदय ने PVUNL परियोजना स्थल का दौरा किया तथा निर्माणाधीन परियोजना कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान PVUNL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श आर. के. सिंह, ओएंडएम के महाप्रबंधक मनीष क्षेत्रपाल, परियोजना महाप्रबंधक श्री अनुपम मुखर्जी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा माननीय अतिथियों को परियोजना की वर्तमान प्रगति, भविष्य की योजनाओं तथा संभावित चुनौतियों की जानकारी प्रदान की गई.