झारखंडPosted at: मई 02, 2025 हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी विनोद तिर्की साक्ष्य के अभाव में बरी, अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने सुनाया फैसला
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी विनोद तिर्की को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. हत्या की घटना साल 2019 में नामकुम थाना क्षेत्र की है. 6 मई 2019 को मृतक जोसेफ लकड़ा परिवार वालों से बोलकर निकला था कि अनिल मुंडा के घर सब्जी पहुंचने जा रहा रहे है. जब वह रात 10 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो उनके पिता ने फोन किया पर फोन रिसीव नहीं किया. दूसरे दिन 7 मई को सुबह 5 बजे परिवार वालों को सूचना मिली कि घुरन लिंडा के आंगन में जोसेफ गिरा पड़ा है. परिवार वालों ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ा है और गला में गमछा लिपटा था. प्राथमिकी के मुताबिक जोसेफ लकड़ा का विनोद तिर्की से झगड़ा हुआ था. लिहाजा घटना को लेकर मृतक के पिता हव्वा लकड़ा ने विनोद तिर्की के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था.