झारखंडPosted at: मई 02, 2025 मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी इरशाद अख्तर को मिला एक दिन का प्रोविजनल बेल, शादी समारोह में शामिल होने की मिली इजाजत
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमीन कारोबारी इरशाद अख्तर को परिवार के सदस्य की शादी में शामिल होने की इजाजत मिल गई है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने उसे 1 दिन की प्रोविजनल बेल दी है. निकाह में शामिल होने के लिए 1 दिन की इजाजत मिली है. वह पुलिस कस्टडी में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि इरशाद अख्तर ने 17 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से 15 दिनों की प्रोविजनल बेल की गुहार लगाई थी. गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद है. इसी जमीन फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत एक दर्जन से अधिक को ईडी ने आरोपी बनाया है. इस मामले में ईडी ने 30 मार्च 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है.