न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की एक शादी में हो हुआ, वो सीधे स्क्रिप्ट लगती है बस कमी है तो कैमरे की. मंडप सजा हुआ था, दुल्हन सज-धज कर बैठी थी. बारात आने ही वाली थी. तभी आया वो ट्विस्ट, जिसने शादी को हाई-वोल्टेज ड्रामा बना दिया. संभल जिले के हरगोविंदपुर गांव से नीरज कुमार की बारात एटा के मोजजिन्नपुर गांव जानी थी. लेकिन बारात निकलने से महज चार घंटे पहले नीरज शेविंग के बहाने घर से निकला और फिर वापस नहीं आया. परिवार ने जब ढूंढने की हर कोशिश कर ली लेकिन नीरज का कोई पता नहीं चला तो आनन-फानन में प्लान बी पर अमल किया गया. उसके छोटे भाई विष्णु को दूल्हा बनाकर भेजा गया.
जैसे ही विष्णु दूल्हा बनकर बारात लेकर पहुंचा, तब तक लड़की के पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने तैश में आकार ना सिर्फ दूल्हे की धुनाई कर दी बल्कि पूरी बारात को बंधक बना लिया. आरोप है कि घरातियों ने बारातियों से लाखों रूपए का सामान छीन लिया और घंटों उन्हें कैद में रखा.
गांववालों ने जब दूल्हे और बारातियों को छोड़ा, तब उनसे कहा गया "जाओ, अब बिना दुल्हन के लौटो" और वाकई बारात को खाली हाथ और शर्मिंदगी के साथ वापस लौटना पड़ा. नीरज के गायब होने की शिकायत जुनावई थाने में दर्ज की गई है, जबकि बारातियों को बंधक बनाकर लूटने और मारपीट करने का मामला जलेसर थाने में पहुंचा हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही हैं. क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है और नीरज की तलाश जारी हैं.