अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बुलेट और एमजी हेक्टर कार की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी और उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गए.
घटना उस वक्त हुई जब जमशेदपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी और भांजे के साथ ससुराल बुंडू जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बुलेट (संख्या JH05DF-7785) ने तेज रफ्तार में सामने से आ रही एमजी हेक्टर कार (संख्या JH01GA-1365) को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही सोनाहातु थाना प्रभारी चंदन कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सोनाहातु अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स, रांची रेफर किया गया.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घायलों की मदद के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव महतो, संतोष महतो, मनीष महतो और ज्ञान महतो ने सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने प्रशासन से समन्वय कर घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था करवाई. इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.