न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आज समय करीब 09:00 बजे सुबह में चान्हो थाना को सुचना प्राप्त हुई कि चान्हो एंव मैक्लुसीगंज थाना की सीमा पर स्थित चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम चमरंगा टोला परसातरी में आपसी जमीनी एंव लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने भाई को पीट-पीटकर हत्या कर दिया है. उक्त सुचना से पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधिक्षक रांची सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया. पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में चान्हो एवं मैक्लुस्कीगंज थाना की पुलिस टीम घटनास्थल ग्राम चमरंगा टोला परसातरी पहुँची.
पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक सुधीर केरकेट्टा उम्र करीब 19 वर्ष पे० पौलुस केरकेट्टा, सा० चमरंगा, थाना चान्हो, जिला रांची के परिजन से पुछताछ की, तो पता चला कि जमीनी विवाद और लेन-देन के बात को लेकर विगत रात्रि मृतक सुधीर केरकेट्टा को उसके अपने सगे बड़े भाई पतरस केरकेट्टा ने लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया है एवं वहीं से भाग गया है. पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त मृतक का बड़ा भाई पतरस केरकेट्टा को ग्राम रामदगा के जंगल में छापामारी कर घटना के महज कुछ ही घंटा के अन्दर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पतरस केरकेट्टा ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का लाठीनुमा पटरा को बरामद किया गया है. अभियुक्त पतरस केरकेट्टा वर्ष 2010 में अपने बड़े चाचा नियुयस केरकेट्टा के हत्या के कांड में मैक्लुस्कीगंज थाना से जेल जा चुका है तथा वर्ष 2012 में रेप एंव हत्या के प्रयास के कांड में मैक्लुस्कीगंज थाना से जेल जा चुका है.