सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पीवीयूएनल सीईओ आर के सिंह के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थिति और प्रगति के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई. सीएसआर द्वारा किए जा रहें गतिविधि, रोजगार और भविष्य के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी ली गई. साथ ही कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने कार्यों में पारदर्शिता लाएं, सीएसआर मद का सदुपयोग कर जनहित के कार्य करने , स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़े, किरीगढ़ा रेल लाइन का काम बंद कर पुराने रेलवे लाइन को डबल कर कार्य करवाने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई . वहीं विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पीवीयूएनएल सिर्फ तेरह गांव में ही कार्य किया जा रहा है जो गलत है बल्कि 25 गांव को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ गांव में उठ रहे संसय को दूर करने की आवश्यकता है. मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ,विधायक रोशन लाल चौधरी, सीईओ आरके सिंह, महाप्रबंधक अनुपम मुखर्जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ,बड़कागांव विधानसभा प्रतिनिधि पूनम साहू, लोकसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, बड़कागांव विधानसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मुखिया किशोर महतो, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, योगेश दांगी, सतीश चंद्र मिश्रा ,कुमेल उरांव, जियाउल रहमान, राजेश डुंगडुंग, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.