मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड के एक विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर स्कूल का छत बना है स्कूली बच्चों खेल का मैदान, वो भी स्कूल के अवर में, स्कूल के बगल में बने शौचालय के छत और स्कूल के छत पर एक छत से दूसरे छत पर फांदते नजर आए आधा दर्जन से अधिक बच्चें. यह पुरा नजारा गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधवाडीह का है जहां दिन के करीब 12:00 बजे स्कूल आवर में स्कूल के छत पर आधा दर्जन से अधिक बच्चे एक छत से दूसरे छत पर फांदते हुवे खेलते नजर आए, वही स्कूल के शिक्षक मोबाइल में व्यस्त थे.
इस संबंध में जब हमारी न्यूज 11 की टीम की कैमरा बच्चों पर पड़ी तो बच्चे छत से फांदते हुए भागने लगे वही इस दौरान भागते हुए अपने क्लासरूम चले गए सवाल उठता है कि क्या स्कूल में शिक्षक होने के बाद भी क्लास रूम से बच्चे छत पर कैसे पहुंचे, और छत पर पहुंचे तो फिर वह छत से तड़प कर बगल में बने शौचालय की छत पर क्या कर रहे थे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है सुरक्षा के मापदंड क्यों नहीं अपनाया जा रहा है, इस समय कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदारी किसकी होगी.
इस संबंध में वहां के प्रिंसिपल बादल साईं से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चों को चिन्हित कर उसे डांट फटकार लगाया जाएगा और उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. यह ऐसी कोई नई बात नहीं है सवाल उठता है क्या शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने छोड़ मोबाईल फोन चलाने भेजें हैं सरकार, क्या बच्चों को स्कूल पढ़ाई न कर खेलने भेजते हैं परिजन, क्या खेलने के लिए कोई नहीं है मैदान, शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे जवाब का रहेगा इंतजार. अब देखना होगा कि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाते हैं.