प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बेतला पंचायत स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की चारदीवारी निर्माण कार्य में घोर अनियमितता उजागर हो रही है. मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह द्वारा शिलान्यास किए गए इस परियोजना में संवेदक (ठेकेदार) द्वारा घटिया गुणवत्ता की ईंटों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. निर्माण स्थल पर पड़ी ईंटें खुद गवाही दे रही हैं कि यह मानक गुणवत्ता से कोसों दूर हैं, जिससे निर्माण की मजबूती और दीर्घायु पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. जे एम एम पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल अंसारी ने बताया इस तरह की लापरवाही से भविष्य में दीवार गिरने जैसी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, जिससे जान-माल की भारी क्षति संभव है. निर्माण स्थल पर मौजूद मुंशी ने सफाई में कहा, “बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान में किसी भी भट्ठे से ईंटों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इसलिए मजबूरन इन्हीं ईंटों से काम कराया जा रहा है.” लेकिन सवाल यह उठता है कि निर्माण सामग्री की अनुपलब्धता के बावजूद कार्य प्रारंभ क्यों किया गया? क्या संवेदक को घटिया सामग्री के इस्तेमाल का अधिकार है?
इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी संदेहास्पद है. न तो निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, न ही गुणवत्ता जांच के कोई सख्त निर्देश दिए गए हैं. इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि संवेदक को विभागीय संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह खुलेआम लापरवाहीपूर्ण निर्माण कर रहा है. स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी संवेदक और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह मामला केवल निर्माण में लापरवाही का नहीं, बल्कि विधायक रामचन्द्र सिंह के शिलान्यास कार्यक्रम के नाम पर उनकी छवि को धूमिल करने की सोची-समझी साजिश भी हो सकती है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो इस तरह के भ्रष्टाचार से क्षेत्र के विकास कार्यों की साख को गहरा धक्का पहुंचेगा.