मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह कॉलेज समीप पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है. उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से जांच की मांग की है. सोनबाद पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमों नेता चंद्रकांत मंडल, भाजपा नेता सह पुर्व जिला परिषद प्रत्याशी अशोक तुरी, संतु कुमार, सरलु सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणों पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किए हैं इन सभी का आरोप है संवेदक इस सड़क निर्माण कार्य में मनमानी कर रहे हैं इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है.
बताया कि ईंट निम्न क्वालिटी का लगाया जा रहा है इसमें पैदल चलने पर ईंट भरभरा कर चूर हो जा रहा है ईंट के सोलिंग करने से पुर्व बालू डाला जाता है जहां पर मिट्टी डाला गया है इन सभी का आरोप है कि यह कोन सा विभाग से निर्माण कार्य हो रहा है इसकी प्राक्कलित राशि क्या है इसकी मजदूरी दर क्या है कार्यस्थल पर इसकी कोई बोर्ड नहीं लगा है इससे योजना की जानकारी एवं पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कॉलेज समीप सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की दृष्टि से घटिया कार्य किया गया है, और इसकी ओर संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित नहीं हो पाया है. इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार के धन का सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है एवं पैसा का बंदरबांट हो रहा है, जो विकास के लिए एक बड़ा खतरा है. ग्रामीणों ने कई बार इस मुद्दे को लेकर विरोध जताया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. यह स्थिति सरकार की योजनाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाती है एवं विकास कार्यों में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता की कमी को उजागर करती है. सभी ने गिरिडीह उपायुक्त से इसकी जांच पड़ताल कर इस्टीमेट के अनुसार कार्य करने की मांग की साथ ही कार्य में सुधार की मांग की है गुणवत्ता की सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.