झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 बुधुडीह के राकेश प्रसाद वर्मा ने जेपीएससी में पाया 150वां रैंक
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बुधूडीह गांव निवासी दिलचंद प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश प्रसाद वर्मा ने जेपीएससी में 150 वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. उन्होंने रेलवे विभाग में नौकरी के बावजूद झारखंड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी मेहनत से सफलता हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे कठिन मेहनत के अलावा उसके परिजनों समेत चाचा सुखदेव प्रसाद वर्मा का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि मकतपुर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद 12th तक की पढ़ाई +2 उच्च विद्यालय गांडेय से की तथा गिरिडीह कॉलेज से स्नातक किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान इंडियन रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी मिली लेकिन उन्होंने जेपीएससी की तैयारी जारी रखी थी.इधर राकेश प्रसाद वर्मा की सफलता पर मुखिया नवीन वर्मा,शिक्षक प्रमोद राम,सामाजिक कार्यकर्ता तारा प्रसाद वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.