भरत मंडल/ गांडेय डेस्क : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बीती मध्यरात्रि ग्रामीणों की सतर्कता और अहिल्यापुर पुलिस की तत्परता से पांच पशु चोरों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद स्विफ्ट डिजायर वाहन समेत पशु चोरी में प्रयुक्त सामग्रियों जैसे स्लो टेप, रस्सी, डंडा, पटरा आदि के साथ पांच चोरों को पकड़ा। इनमें एक आरोपी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र का निवासी 45 वर्षीय रिजवान अंसारी है, जबकि चार अन्य आरोपी हरियाणा राज्य के नुह जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं-उमरदीन (35), आबिद हुसैन (32), लियाकत पहलु (21) और खुर्शीद (43)।
थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी ने बताया कि बीते दो सप्ताह से पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से क्षेत्र में सक्रिय पशु चोर गिरोह पर नजर रखी जा रही थी। अंततः बुधवार रात करीब 10:30 बजे लखनपुर गांव में चोरी के दौरान इन चोरों को रंगेहाथ पकड़ा गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है।