झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 09, 2025 डीएवी स्कूल सिमडेगा में किया गया युद्ध के समय आपातकाल सायरन का मॉक ड्रिल

न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: टुकुपानी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया. स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और विद्यालय के सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल हमारी सजगता और तत्परता का प्रतीक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम सभी आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्रता और संयम के साथ उचित कदम उठाते हुए सतर्क रहें. स्कूल के पीए सिस्टम से पूरे परिसर में प्राचार्य ने अपने हाथों सायरन बजाया और माक ड्रिल कराया. मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल के बच्चे मैदान और क्लास रूम के अंदर सुरक्षित कैसे रहे सिखाया गया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने घर के बड़े बुजुर्गों को भी ऐसा ही निर्देश देकर उन्हें पूर्णत सुरक्षित होने का अभ्यास करायें . इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी अपनी अपनी कक्षा में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया.