न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसे ऑपरेशन सिंदूर कहा गया.भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और राहत का माहौल है. सिमडेगा के महावीर चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर इस कार्रवाई का स्वागत किया. साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद,भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव ने इस मौके पर कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. सेना ने मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों को उचित सबक सिखाया है. पूरे देश की यही मांग थी कि आतंकियों से बदला लिया जाए. हमें अपनी सेना पर गर्व है. वे हर क्षण देश की रक्षा के लिए तैयार रहती है.कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस जवाबी हमले पर संतोष जताया और सेना को बधाई दी.भारतीय सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकता है