झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2025 शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने व्यक्त किया शोक
आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामदास सोरेन जी का जाना न केवल झारखंड की राजनीति के लिए, बल्कि पूरे समाज और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक सरल, मिलनसार और जुझारू नेता थे. जिन्होंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.