प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्रखण्ड के कुसुम्बाहा गांव मे स्थित सरना मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 38वां अंतर ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता ग्रामीण विकास युवा क्लब कुसुम्बाहा के तत्वधान में सात दिवसीय कैश मनी प्राइज हॉकी टूर्नामेंट का समापन हुआ.समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि विद्यायक जिग्गा सुसारन होरो और विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ उरांव ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरना युवा क्लब मलगो बनाम झारखंड गोल्डन युवा क्लब सीयांग टीम के बीच खेला गया.जिसमें खेल के दौरान कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूट में मलगो की टीम 1 गोल से विजय रही.विजेता टीम को 12000 रुपए नगद और उपविजेता टीम को 8000 रुपए नगद दिया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एनवायसी कोड़ेदाग की टीम को 4000 रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.वहीं खस्सी प्रतियोगिता का मैच जारी है.
मौके पर विद्यायक जिग्गा सुसारन होरो ने कहा की हमारे इलाके में खेल की बहुत सी प्रतिभाएं छिपी है,जरूरत है इसे निखारने की,हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है,खेल के माध्यम से देश विदेश में आप अपना परचम लहरा सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं.इस मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें क्योंकि एक टीम की जीत और दूसरा टीम का हार होता है,हारने वाले टीम निराश न हों बल्कि निरन्तर प्रयास करते रहें जीत सुनिश्चित है.टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा,अभिषेक लकड़ा,पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी,जहांगीर आलम,अभिषेक कुजूर,सईद आलम,कमल उरांव,अशोक बड़ाइक,विनोद उरांव,विष्णु उरांव,मनदीप महली,मानुएल कुजर,बांदे उरांव,साबिल खान,समला उराँव,कमलेश उरांव,पितरूस कुजूर,सुलेंद्र उरांव,सुले उरांव,आशीष उरांव,विकास दुबे समेत कमिटी के सभी सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई....