न्यूज़11 भारत
घाटशिला/डेस्क: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज नेमरा से सीधे दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास, बंधागोड़ा (जमशेदपुर) पहुंचे. मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की.
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि आज मैंने सिर्फ़ एक साथी नहीं, बल्कि अपना सच्चा मित्र खो दिया. मैं लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था और जितना प्रयास संभव था, सब किया. लेकिन मेरे भाई अंततः यह जंग हार गए और हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. कोल्हान की धरती पर उनसे बड़ा नेता मैंने नहीं देखा. उनकी कमी हमेशा महसूस होगी और इस शून्य को कोई भी कभी पूरा नहीं कर पाएगा.