विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क : झामुमो नेता पलटन मुर्मू ने झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन से समय से पूर्व उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनके निधन से पूरा झारखंड मर्माहत है व घाटशिला समेत पूरे राज्य की जनता को गहरा आघात पहुंचा है. जिसकी भरपाई भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. वे आगे कहते हैं कि स्वर्गीय राम दास सोरेन सरल स्वभाव,,मिलनसार , ईमानदार व्यक्ति थे,.झारखंड आंदोलन में उनका योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है,.उनके अंतिम दाह संस्कार में हजारों लोगों ने नमः आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किए है .उनके पद चिन्ह पर चलकर संगठन की और मजबूत करने का काम करेंगे . अंत में उन्होंने कहा कि दिवंगत राम दास सोरेन भले ही आज हमारे बीच नहीं है फिर भी रामदास दा हमेशा हमारे दिलों में बसे रहेंगे.