प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में रेलवे के विभिन्न विभागों – PWI, C&W, ROH, TRS एवं ऑपरेटिंग विभाग के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट बरवाडीह की टीम ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
खेल मैदान में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल, रस्साकशी एवं बैडमिंटन – तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेता टीम को रेलवे क्लब एवं एएमई/बरवाडीह (AME/BRWD) की ओर से कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में बैडमिंटन टीम का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी राकेश रंजन ने किया, वहीं वॉलीबॉल टीम के कप्तान उपनिरीक्षक बिनोद कुमार रहे. रस्साकशी प्रतियोगिता में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरवाडीह की इस सफलता से बल के सदस्यों में हर्ष की लहर है.